Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

PM Modi Birthday: Trump से लेकर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के पीएम तक… जन्मदिन पर यहां-यहां से आई शुभकामनाएं

PM Modi Birthday pm narendra modi 75th birthday

PM Modi 75th Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना 75वां जन्मदिन (narendra modi age) मना रहे है। इस अवसर पर देश-विदेश से उनके लिए सुभकामनाएं संदेश आ रहे हैं। देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा हैं। पीएम मोदी को ग्लोबल लीडर्स से भी बधाइयां मिल रही है।

PM Modi Birthday: डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पीएम मोदी को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर अच्छी बातचीत की। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वa बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में आपके समर्थन के लिए शुक्रिया!- प्रेसिडेंट डीजेटी।”

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने भेजा ये संदेश

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “नमस्कार मेरे अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी, आपके 75वें जन्मदिन पर मेरी और न्यूजीलैंड भर के आपके सभी मित्रों की ओर से आपको बधाई। क्योंकि आप 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं।

मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि न्यूजीलैंड इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत के साथ और अधिक साझेदारी करेगा, क्योंकि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे दोनों महान राष्ट्र वह सुरक्षा और समृद्धि प्राप्त करें जिसकी हमें तलाश है। मुझे उम्मीद है कि मैं मार्च में आपके द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे आतिथ्य का बदला यहां न्यूजीलैंड में आपकी मेजबानी करके चुका पाऊंगा।”

यह भी पढ़ें -  15वें उपराष्ट्रपति बने राधाकृष्णन!, शपथ ग्रहण समारोह में CM Dhami भी शामिल

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भी दी बधाई

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है। हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए हर दिन आभारी हैं। प्रधानमंत्री, मैं जल्द ही आपसे मिलने और दोस्ती व प्रगति के कई और वर्षों की कामना करता हूं।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News