कुमाऊँ
गाड़ी के सामने आ गया गजराज
रामनगर के कॉबेट टाइगर रिजर्व की ढिकाला जोन में बड़ा हादसा टल गया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढिकाला जोन में सफारी पर जाते वक्त पर्यटकों के वाहन पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। हाथी को वाहन की तरफ आता देख पर्यटकों के चीख-पुकार मच गई। लेकिन, वाहन चालक ने धैर्य नहीं खोया और वाहन पर अपना नियंत्रण बनाए रखा।
इससे पहले की हाथी वाहन पर हमला बोलता, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तेजी से वाहन को पीछे की ओर चलाना शुरू कर दिया और तेजी से बैक गियर में वाहन चलाते रहा। कुछ दूरी बैक गियर में चलने के बाद हाथी जंगल की ओर भाग निकला, जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली।