कुमाऊँ
धूमधाम से निकाली गई गणेश विसर्जन यात्रा
टनकपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश महोत्सव समिति की अगुवाई में गणेश महोत्सव विसर्जन यात्रा को ढ़ोल लंगाड़ो के साथ बड़े ही धूम धाम से निकाला गया यात्रा में सैकड़ो की संख्या में भक्त जनों बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी को गरिमाई बनाया साथ ही गढ़पति बप्पा मोरया अगली बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया यात्रा में गणेश भजनो के साथ भगवान शिव माँ काली और राधे कृष्ण की सुंदर झांकियों की प्रस्तुति की गई जिसमे सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भक्तजन जमकर थिरकते हुए नज़र आये।
आपको बता बता दे यात्रा का शुभारंभ कोतवाली टनकपुर के सामने से किया गया जिसके बाद बिहारी चौराहे से राजाराम चौराहे होते हुए शारदा घाट में यात्रा का समापन किया गया जिसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर गढ़पति बप्पा मोरया अगली वर्ष तू जल्दी आ के सुंदर जयकारो के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को माँ शारदा नदी में प्रवाहित किया गया।
गणेश विसर्जन कार्यक्रम में विशाल बाल्मीकि, अर्जुन, योगेश, देव बाल्मीकि, अन्नू बाल्मीकि, सौरभ बाल्मीकि, गौरव, राजीव, अतुल, राजा, करन, मुकुल, संजीव, शिवम, रवि सुनील,आदि भक्तगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद पाल