Uncategorized
शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट
मीनाक्षी
अन्नकूट के पावन पर्व पर गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने विधि-विधान से शीतकाल के लिए 12 बजकर 14 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय मां गंगे के जयकारे लगाए. श्रद्धालुओं ने मां गंगा से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी मांगा. इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा गांव के लिए रवाना हुई.केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के मौके पर दिन तीन नवंबर को साढ़े आठ बजे परंपरानुसार बंद कर दिए जाएंगे. जबकि इसकी दिन यमुनोत्री धाम के कपाट 12 बजकर 3 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 17 नवंबर रात नौ बजकर सात मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे.