Connect with us

उत्तराखण्ड

गर्जिया मंदिर आए युवक की कोसी नदी में डूबने से मौत, बाल बाल बचा साथी

गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी के झूला पुल में एक पर्यटक नहा रहा था इस दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई, वही उसका साथी बाल-बाल बच गया।इसकी सूचना एसडीआरफ की टीम को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर पर्यटक के शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक नरेंद्र सिंह (48) निवासी राजीवपुरम ई ब्लाॅक मोहनभोग चौराहा लखनऊ अपने मित्र पुष्कर सिंह के साथ सोमवार सुबह काठगोदाम पहुंचे थे। इसके बाद दोपहर में वह गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। दर्शन करने के बाद यहां वह अपने दोस्त के साथ कोसी नदी में नहाने लगे। अचानक झूला पुल के पास वह गहरे कुंड में डूबने लगे। दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन नरेंद्र को बचाया नहीं जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम ने नरेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  औली-बदरीनाथ में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश, 17 मार्च तक खराब रहेगा मौसम

More in उत्तराखण्ड

Trending News