कुमाऊँ
गौरा देवी कन्या धन का लाभ न मिलने पर 25 को धरना
हल्द्वानी। गौरा देवी कन्या धन योजनांतर्गत गरीब छात्राओं को वर्ष 2017-18 से आज तक लाभ नहीं मिल पाया है। इस योजना से ऐसे कई गरीब छात्रायें वंचित हुई हैं। लगातार आ रही शिकायत से नाराज सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 25 अगस्त को इस मामले में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का मन बना लिया है। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत ने दी। उन्होंने बताया बहुत से गरीब छात्राओं को गौरा देवी कन्या धन योजना अंतर्गत अभी भी भुगतान नहीं हुआ है जिससे कई गरीब छात्राएं इस योजना से दूर हैं।