Connect with us

Uncategorized

जी बी पंत वेलफेयर फाउंडेशन नें बाढ़ प्रभावित अति गरीब पांच परिवार को बाटे 5500 रूपये के चेक


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – बीते दिन आठ जुलाई को आई आपदा से टनकपुर बनबसा के अति गरीब परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए थे जिनके लिए जी बी पंत वेलफेयर फाउंडेशन आर्थिक मदत के लिए आगे आया है

बीते दिन बाढ़ आने के कारण कुछ परिवार के घरों में पानी घुस जाने से बच्चों की कॉपी, किताबें व शिक्षा से संबंधित सामग्री पानी में डूब कर नष्ट हो गई थी जिसको ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन की ओर से पांच अति गरीब परिवार को चिन्हित किया गया और आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए फाउंडेशन की तरफ से टनकपुर और बनबसा के बाढ़ प्रभावित पांच परिवार को 1100 रूपये का चेक प्रत्येक परिवार वितरित किये गए इस दौरान फेडरेशन अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत, उपाध्यक्ष हंसा जोशी,कोषाध्यक्ष बसंत पुनेठा, सचिव संजय गर्ग,मिडिया प्रभारी किरण गहतोड़ी,भागीरथी पंत,भुवन चंद्र पाण्डेय, नवीन भट्ट,महेश पाठक, कल्पना चंद,आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्कूटी रपटने से बीडीसी मेंबर के पति की मौत

More in Uncategorized

Trending News