Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दिल्ली के डिप्टी सीएम की भवाली में जनसभा, कांग्रेस-भाजपा पर किया वार

कुमाऊ के चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया यहां आए हुए हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है और शुक्रवार को भवाली में उन्होंने जनसभा की। इसमें उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि दोनों पार्टियों ने बीते 21 सालों से बेईमानी, भ्रष्टाचार व जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं।

कहा कि भाजपा प्रदेश की सबसे नकारा सरकार है। आप की सरकार आई तो उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। साथ ही आम आदमी पार्टी की 4 प्रमुख घोषणाओं को जनता के सामने दोहराया।शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली के डिप्टी सीएम नगर में पहुंचने पर नगर के आप कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया।सिसौदिया ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड के 21 सालों के इतिहास की सबसे नकारा सरकार है। सिसौदिया ने कहा आज सरकारी विभागों में 57 हजार पद खाली है। बिना कर्मचारियों के सरकार कैसे चलेगी।

पिछले 5 सालों से भाजपा उत्तराखंड में भ्रष्टाचार कर रही है, और जब जनता परिवर्तन की ओर देखने लगी तो भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने का खेल शुरू क़िया।मनीष सिसोदिया ने कहा कि सभी मुख्यमंत्री घोषणाओ के अलावा कुछ नहीं किया। नई घोषणाएं करते रहे, पुरानी को भूल गए। भाजपा ने 5 सालो में 1100 घोषणाएं की। जिसमें केवल 100 घोषणाओं पर आदेश हुए है। कहा कि दोनों ने उत्तराखंड में शाशन किया लेकिन 1 बेहतर स्कूल नहीं खोल पाए। न स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरूस्त हुई, न रोजगार के अवसर खोले गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ग्रामसभा लामाचौड़ खास: पूर्व प्रधान परमजीत कौर फिर मैदान में, कहा“जनता का आशीर्वाद रहा तो पानी की समस्या होगी दूर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News