Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में जियोफाइबर ने तोड़ा रिकॉर्ड 1.25 लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन

देहरादून। उत्तराखंड में जियोफाइबर ने मात्र 3 वर्ष और 2 महीनों में 1.25 लाख से अधिक घरों और दफ्तरों को अपने ब्रॉडबैंड नेटवर्क से कनेक्ट कर लिया है। राज्य में सवा लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन का आंकड़ा छूने वाली जियो पहली कंपनी है। “नंबर वन ब्रॉडबैंड नेटवर्क” की अपनी पोजीशन को जियोफाइबर ने और मजबूत किया है।

उत्तराखंड के सभी प्रमुख शहरों में जियोफाइबर सेवाएं उपलब्ध हैं। इनमें राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, मसूरी, रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, जशपुर, कोटद्वार, किच्चा, सितारगंज, विकास नगर, सेलाकी, हर्बर्टपुर, रायपुर, डोईवाला आदि शामिल हैं।

जियोफाइबर ने अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए ‘एंटरटेनमेंट बोनांजा प्लान लॉन्च’ किया है। इसके तहत नया पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को फ्री इंटरनेट बॉक्स और फ्री सेट टॉप बॉक्स मिलेगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट और इंस्टालेशन चार्ज भी नही देना होगा। बेसिक इंटरनेट प्लान्स के साथ 100 से 200 रू प्रतिमाह अतिरिक्त भुगतान करके ग्राहक अपने प्लान के अनुसार 6 से 14 तक ओटीटी एप्स और 550 से अधिक ऑन डिमांड चैनल फ्री में देख सकेंगे। 14 एंटरटेनमेंट एप्स में डिज्नी+ हॉटस्टार, ज़ी5, वूट और सोनी-लिव जैसे कई लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स मौजूद हैं।

1जीबीपीएस तक की अल्ट्रा हाई स्पीड वाले जियोफाइबर नेटवर्क पर इंटरनेट, स्मार्ट फोन फिक्स्ड लाइन और ओवर द टॉप एप्लिकेशन्स यानी ओटीटी ऐप्स जैसी ट्रिपल-प्ले-कॉम्बिनेशन सर्विस मिलती हैं। फिक्स्ड लाइन स्मार्ट फोन से देश में कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की जा सकती है। अल्ट्रा एचडी सेट टॉप बॉक्स पर ओटीटी एप्स का इस्तेमाल कर सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। जियोफाइबर पर जियोमीट एप के जरिए मल्टीपार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की जा सकती है। जिस पर आप वर्चुअल बिजनेस, सामाजिक बैठकें और स्कूल क्लास ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं मंडल में किए जा रहें एक करोड़ की लागत के कार्यों की समीक्षा करी

अपने वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स की बदौलत जियोफाइबर के पास प्रदेश में सबसे अधिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन हैं। सरकारी कार्यालयों, छोटे, मझौले और लघु उद्योगों, अधिकांश कॉरपोरेट्स और प्रदेश की जानी मानी हस्तियों सहित आम नागरिकों के लिए जियोफाइबर सबसे पसंदीदा नेटवर्क बना हुआ है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News