गढ़वाल
नीतिघाटी में ग्लेश्यिर टूटने से आठ की मौत, 6 घायल
चमोली। हिमालयी क्षेत्र से लगे पहाड़ी इलाकों में लगातार हिमस्खलन तथा ग्लेशियर टूटने जैसी घटनाएं होती आ रही हैं, चमोली में फिर से इस तरफ की घटना की पुनरावृत्ति हो गई है। गत सायं नीति घाटी में लगभग 4 बजे हुए हिमस्खलन मे अभी 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है। जबकि 384 लोगो को सेना ने बचा लिया है। बताया जा रहा है इस घटना में 6 की हालात गंभीर बनी हुई है। सेना का बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है।
चमोली कंट्रोल रूम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुमना पोस्ट से आगे रिमझिम पोस्ट की तरफ गत सायं ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है। जहां ग्रीफ द्वारा पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था । उक्त घटना की जानकारी मिलते ही बचाव व राहत इकाइयां ,शासन व प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया । रात्रि मौसम अत्यधिक खराब होने व अत्यधिक बर्फबारी से मार्ग अवरुद्ध हो गया जिससे बचाव एवं राहत कार्य में बाधा उत्पन्न हुई, इसके बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर हरक सिंह राणा के नेतृत्व में रेस्क्यू हेतु टीम रवाना हुई ।
विदित हो कि जोशीमठ से 31 किलोमीटर आगे रात्रि में ही सुराईथोटा पहुंचे जहां ग्रीफ का बेस कैंप है ग्रीफ कमांडर से संपर्क किया गया, ग्रीफ बेस कैंप से 31 किलोमीटर आगे मलारी है और वहां से 16 किलोमीटर आगे सुमना पोस्ट है जहां चमोली डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल ने घटना होना बताया है। एसडीआरएफ व रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर अभी भी जुटी हुई है।