Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जि .वि. प्रा. बना भ्रष्टाचार का अड्डा, कांग्रेस सरकार आने पर खत्म होगा प्राधिकरण:तिवारी

अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण पूरी तरह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है आगामी विधानसभा चुनाव में यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो पर्वतीय क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा ।

यह बात कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही, उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण का सबसे बुरा असर अल्मोड़ा वह पौड़ी में पड़ा है।उन्होंने कहा कि प्राधिकरण लागू होने से लोगों के नक्शे पास नहीं हो पा रहे हैं तथा नक्शे पास न होने से लोगों को भवन निर्माण हेतु बैंक से ऋण नहीं मिल पा रहा है ।

श्री तिवारी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जिला विकास प्राधिकरण के लिए प्रवर समिति का गठन किया गया था, लेकिन समिति की रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में भी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की घोषणा करेगी तथा सरकार बनने पर इसे पर्वतीय क्षेत्र से पूरी तरह समाप्त किया जाएगा पत्रकार वार्ता में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार लगातार निकायों को कमजोर कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को सालाना भवनों के नक्शे पास करने से 30 से 40 लाख रुपए आय होती थी जिससे कर्मचारियों का वेतन व अन्य विकास कार्य होते थे उन्होंने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के दबाव पर सरकार ने विकास प्राधिकरण स्थगित तो कर दिया लेकिन नक्शा पास करने का अधिकार पालिका को नहीं दिया। जिसके कारण आज नगर में अतिक्रमण बढ़ रहा है तथा प्राधिकरण में नक्शे पास करने में लोगों को का लाखों रुपए खर्च हो रहा है ।

यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर

उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त किए जाने की मांग की इस अवसर पर कांग्रेस की सोशल मीडिया की प्रांतीय समन्वयक ने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है उसकी आवाज को दबाया जा रहा है लेकिन कांग्रेस चुप रहने वाली नहीं है तथा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वह संघर्ष जारी रखेगी, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम थाम ने पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार इस पर टिप्पणी नहीं करेगी वह उनका अपना मामला है । वार्ता में अल्मोड़ा अर्बन बैंक के अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष पितांबर पांडे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद जोशी नगर अध्यक्ष पूर्व रौतेला,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता तिवारी आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News