Connect with us

उत्तराखण्ड

कार खाई में गिरी, हादसे में दो की मौत, एक युवक गंभीर

कोटद्वार। प्रखंड बीरोंखाल के अंतर्गत कोला गांव के समीप एक कार खड्ढे में गिर गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल भेजा गया है। कार सवार युवक नोएडा से बैजरो की ओर आ रहे थे। चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए संवेदनशील स्थलों पर सड़क सुधारीकरण, पैराफीट, क्रैश बैरियर, साइनेज लगाने का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर बने गड्ढों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। कहा कि सड़कों पर रोड सेफ्टी आडिट कार्य भी शीघ्र पूरा करें।एनएचआइडीसीएल की ओर से डंपिंग जोन के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम को इसमें सहयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व में घटित सड़क दुर्घटनाओं, इसके कारण एवं क्षति, संवेदनशील स्थलों पर संचालित सुरक्षात्मक कार्यों की समीक्षा के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती उपाय रखने के लिए निर्देशित किया।

बताया कि जनवरी से अब तक आठ वाहन दुर्घटनाएं हुई है, जिसमें से सात मामलों में मजिस्ट्रीयल जांच पूरी कर ली गई है और एक में जांच की जा रही है। ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव आदि मामलों में पुलिस ने 1286 वाहनों का चालान किया है। परिवहन विभाग ने 2010 वाहनों का चालान कर 61.35 लाख का जुर्माना वसूला है।

यह भी पढ़ें -  गंगा किनारे युवक युवती ने बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हुआ मुकदमा दर्ज

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्रा सहित वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम, लोनिवि, बीआरओ, पुलिस एवं अन्य सड़क निर्माणदायी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News