उत्तराखण्ड
गिरीश तिवारी ‘गिर्दा की 13 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
अल्मोड़ा। 22 अगस्त को गिरीश तिवारी ‘गिर्दा की 13वीं पुण्य तिथि पर स्वागत की छत में सभा आयोजित कर उनको याद किया गया। इस अवसर पर गिर्दा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। वरिष्ठ पत्रकार नवीन बिष्ट की अगुवाई में जुटे लोगों ने ‘तदुक नी लगा उदेखा… जन गीत गाकर आयोजन की विधिवत शुरूआत की। रिमझीम फुहारों बीच हुई सभा का संचालन नीरज भट्ट और अध्यक्षता डॉ. शमशेर बिष्ट की पत्नी श्रीमती रेवती बिष्ट ने की।
लोक कलाकार रमेश लाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि गिर्दा ने लोक कला को समझने और उसके विकास में कैसे योगदान दें ये समझाया। गिर्दा के साथ काम करते हुए लोगों ने कला की बारीकियां सीखी। वह लोगों के साथ घुलमिल कर काम करते थे । उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उनकी समाजिक चेतना जगाने में गिर्दा का विशेष योगदान है। ‘नगाड़े खामोश हैं नाटक पर बात करते हुए कि उसके मंचन की तैयारी पर 1 मिनट शॉट के लिए 8- 8 घंटे बहस होती थी।
गिर्दा ने कभी खुद को बड़ा निर्देशक, कवि या कलाकार नहीं कहा वह हमेशा लोगों के अन्दर दबी प्रतिभा को बहार निकालने के लिए प्रयासरत रहते थे। उनकी पत्रकारिता की समझ-सोच बनाने में गिर्दा का बड़ा योगदान है। रानीखेत से आए राज्य आंदोलनकारी एड. दिनेश तिवारी ने कहा कि आज हमारे देश में आंदोलनकारी लगातार कमजोर हो रहे हैं। इस विषय पर गंभीरता से सोचना होगा कि कैसे जनपक्ष के आंदोलन मजबूत हो और आम जन की उसमें भागीदारी भी बढ़े।
यहां बेरोजगारी और पलायन बड़ी समस्या है इसका समाधान भी यहीं है अगर यहां के कच्चे माल से पहाड़ में ही उत्पाद तैयार किया जाए। तो इससे यहां रोजगार के नये रास्ते निकलेंगे और राज्य में विकास के नये दरवाजे भी खुलेंगे। कार्यक्रम को एड. जीवन प्रकाश, लता पाण्डे, पूरन चन्द्र तिवारी आदि ने संबोधित किया। हुड़के पर वरिष्ठ कलाकार नारायण सिंह थापा, भाष्कर भौर्याल, दयानन्द कठैत ने संगत दी। इस मौके पर लोक गायक लता पाण्डे, शीला पंत ने जन समूह के साथ लोक गीत गाए।
कार्यक्रम में विशनदत्त जोशी, शिवदत्त पाण्डे, जंग बहादुर थापा, जगत रौतेला, कमला भट्ट, दीप्ती तिवारी, कलावती तिवारी, चन्दन सिंह भण्डारी, रमेश लाल, गोपाल राम, किरन आर्या, शेखर जोशी, दिग्विजय बिष्ट, ममता नेगी, शंभु राणा, सुरेश तिवारी, पान सिंह बोरा, जीवन चन्द्र, अजयमित्र बिष्ट, रेवती बिष्ट, नीमा आर्या, नरेश भौरियाल, नीमा टम्टा, कुणाल तिवारी, रिक्की भट्ट आदि मौजूद रहे।