Connect with us

Uncategorized

पीएम मोदी को बच्चियों ने बांधी ये खास राखी, बनी है ये विशेष फोटो

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी की कलाई पर छात्राओं ने राखी बांधी है। छात्राओं ने पीएम मोदी के हाथ में जो राखी बांधी है वो बेहद खास। दरअसल इस राखी में पीएम मोदी की दिवंगत मां की फोटो लगी है। इस खास राखी में लगी फोटो में पीएम मोदी अपनी मां के पैरों को धोते हुए नजर आ रहे हैं।


बता दें कि स्कूली छात्राओं ने पीएम मोदी के हाथ में आज जो राखी बांधी हैं। उसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश लिखा हुआ है। इस राखी के बीच में उनकी दिवंगत मां की फोटो है। इसमें पीएम मोदी कुर्सी में बैठी अपनी मां के पैर धुलते हुए नजर आ रहे हैं।


रक्षाबंधन त्योहार पर पीएम मोदी ने देश के लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखते हुए कहा, ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  CM ने की मर्चेंट नेवी ऑफिसर करनदीप के पिता से फोन पर बात, बोले सुरक्षित वापस लाना है प्राथमिकता

More in Uncategorized

Trending News