Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी में गोला की एप्रोच रोड फिर धंसी,देखे वीडियो

मीनाक्षी

हल्द्वानी। पिछले वर्षा काल में गोलाकी एप्रोच रोड के धंसने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर मरम्मत का काम किया जा रहा था, लेकिन शनिवार रात हुई बारिश के बाद यह रोड फिर से धंस गई। इसके बाद NHAI ने एक बार फिर मरम्मत का काम शुरू किया है।

वीडियो link- https://youtu.be/Cbpbfp2mu00?si=ZGBJgcOyj3qQ1uEt

स्थानीय लोगों ने बताया कि मिट्टी डालकर सड़क को लेवल किया गया था, लेकिन बारिश होते ही यह हिस्सा धंस गया। इसकी जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और NHAI के अधिकारियों से जानकारी ली।

मजिस्ट्रेट ने बताया कि NHAI की टीम ने उन्हें सूचित किया कि मिट्टी के धंसने की वजह से समस्या उत्पन्न हुई है, जिसकी मरम्मत की जा रही है। अब कंक्रीट डालकर रोड को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई समस्या न हो।

स्थानीय निवासियों ने NHAI के कामकाज पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। उधर, प्रशासन ने NHAI से काम की निगरानी बढ़ाने को कहा है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  धरासू के पास बाधित गंगोत्री हाईवे यातायात के लिए सुचारु, लैंडस्लाइड के चलते हुआ था बाधित

More in Uncategorized

Trending News