Connect with us

उत्तराखण्ड

युवाओं के लिए अच्छी खबर, समूह “ग” की भर्ती करायेगा, यूकेएसएसएससी

युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूकेएसएसएससी समूह ग की भर्ती करेगा। सरकार ने भर्तियों की रफ्तार बनाने के लिए सितंबर में समूह-ग की 23 भर्तियों की जिम्मेदारी यूकेएसएसएससी से लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी। इसके लिए शासन ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग विनियम 2022 जारी किया था।

राज्य लोक सेवा आयोग ने इसके तहत पुलिस कांस्टेबल, पटवारी-लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक, कनिष्ठ सहायक की भर्तियां निकाल भी दीं हैं। इस बीच आयोग में नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया और सचिव एसएस रावत के आने के बाद बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए।

बता दें कि पुरानी 23 प्रस्तावित भर्तियां तो कैलेंडर के हिसाब से राज्य लोक सेवा आयोग निकाल रहा है, लेकिन जिन विभागों में समूह-ग के नए पद रिक्त हो रहे हैं, उनकी भर्ती सरकार यूकेएसएसएससी को दे सकती है।

सूत्रों की माने तो इस पर सहमति दे दी गई है। सरकार तीनों रद्द हुई परीक्षाओं के दोबारा शांतिपूर्ण आयोजन को ट्रायल के तौर पर देख रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-चरस के साथ दबोचा बनभूलपुरा का मोहम्मद अली

More in उत्तराखण्ड

Trending News