Connect with us

Uncategorized

होली पर बिहार जाने वालों के लिए गुड न्यूज, दिल्ली से चलेंगी कई विशेष ट्रेनें

नई दिल्ली: होली पर घर जाने वालों को ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। सबसे अधिक भीड़ पूर्व दिशा की ट्रेनों में है। अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है।

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बिहार के शहरों के लिए होली विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। आने वाले दिनों में कुछ और विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा होगी।

आनंद विहार टर्मिनल पटना विशेष (04066/04065)
21 व 28 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम चार बजे पटना पहुंचेगी। 22 व 29 मार्च को पटना से शाम पौने छह बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

सामान्य, शयनयान व वातानुकूलित श्रेणी कोच वाली इस ट्रेन का मार्ग में ठहराव गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन व दानापुर रेलवे स्टेशन पर होगा।

पुरानी दिल्ली-बरौनी विशेष (04062/04061)
पुरानी दिल्ली से 24 व31 मार्च को सुबह 8.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 24 मार्च व एक अप्रैल को सुबह आठ बजे बरौनी से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.35 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। विशेष ट्रेन रास्ते में अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, सिवान, छपरा और हाजीपुर में रुकेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर विशेष (04060/04059)
आनंद विहार टर्मिनल से 22 व 29 मार्च को सुबह 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन अपराह्न सवा तीन बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 23 व 30 मार्च को शाम पांच बजे जयनगर से रवाना होकर अगले दिन शाम 7.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रोडवेज को मिलेंगी 200 नई बसें, सीएम ने दी मंजूरी

रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन , बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में होगा।

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष (01664/01663)
आनंद विहार से 25 मार्च को पूर्वाह्न 11.10 बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दल सिंह सराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया व एस बख्तियारपुर में होगा।

आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी विशेष (04010/04009)
आनंद विहार टर्मिनल से 26 मार्च को रात 11.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 28 मार्च को जोगबनी से सुबह आठ बजे रवाना होकर तीसरे दिन शाम 4.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, अररिया में रुकेगी।

पुरानी दिल्ली-दरभंगा विशेष (04068/04067)
पुरानी दिल्ली से 23 से 29 मार्च तक शाम साढे सात बजे रवाना होकर अगले दिन शाम शाम साढ़े चार बजे दरभंगा पहंचेगी। वापसी में 23 से 30 मार्च तक दरभंगा से शाम 4.40 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम छह बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

सामान्य, शयनयान व वातानुकूलित श्रेणी कोच वाली यह ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल,बैरगनिया, सीतामढ़ी व जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष (04004/04003)
नई दिल्ली से 22 से 29 मार्च तक मध्य रात्रि 12.10 बजे रवाना होकर रात 10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में सीतामढ़ी से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात डेढ़ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -  IPS दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए डीजीपी, शासन के जारी किया आदेश

सामान्य, शयनयान व वातानुकूलित श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर,सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया में रुकेगी।

पुरानी दिल्ली-बरौनी में सामान्य व शयनयान श्रेणी के कोच लगेंगे। अन्य सभी विशेष ट्रेनों में सामान्य, शयनयान व वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

More in Uncategorized

Trending News