उत्तराखण्ड
good news : उत्तराखंड पुलिस में निकली भर्ती, 8 नवंबर से आवेदन शुरू
उत्तराखंड पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी (UKSSSC) ने कांस्टेबल के हजारों पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत ग्रुप ‘सी’ के आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) के 1600 रिक्त पदों और आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के 400 रिक्त पदों यानी कुल 2 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर 29 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू होगी। दरअसल, उत्तराखंड पुलिस में कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा यानी उम्मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए 7 महीने का वक्त मिलेगा।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कांस्टेबल के इन पदों पर चयन प्रक्रिया 2 चरणों में होगी। जिसके प्रथम चरण में शारीरिक मानक परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद दूसरे चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगी और इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।