Connect with us

Uncategorized

खुशखबरी: छात्रों को जल्द मिलेंगी निःशुल्क किताबें, मंत्री ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने सरकारी आवास पर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलों को एक सप्ताह के भीतर निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अगले शैक्षणिक सत्र के लिए किताबें खरीदने की प्रक्रिया जल्दी शुरू करने का भी आदेश दिया।छात्रों को जल्द मिलेंगी निःशुल्क किताबें
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, गणवेश, स्कूल बैग और अन्य पढ़ाई की सामग्री दे रही है। गणवेश और स्कूल बैग की राशि सीधे बच्चों के खाते में भेजी जाती है, जबकि किताबें स्कूलों तक विभाग भेजता है।शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुना कि कई दूरदराज के स्कूलों में किताबें समय पर नहीं पहुंचीं। इसलिए उन्होंने शिक्षा महानिदेशक को सभी जिलों से रिपोर्ट लेकर एक सप्ताह में जानकारी देने के निर्देश दिए।शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि नए सत्र के लिए किताबों की खरीद की प्रक्रिया अभी से शुरू हो जाए ताकि स्कूल खुलते ही सभी बच्चों को किताबें मिल सकें। साथ ही उन्होंने शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत छात्रों के चयन और आपदा से टूटे स्कूलों के निर्माण की भी समीक्षा करने को कहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  Jaisalmer Bus Accident: जिंदा जले 20 लोग, 18 घंटे बाद भी शवों की पहचान करना मुश्किल

More in Uncategorized

Trending News