Connect with us

उत्तराखण्ड

सरकार की आवास योजना की पोल खोलती तस्वीर, गरीब व्यक्ति को नहीं मिला आवास योजना का लाभ…

संवाददाता – शंकर फुलारा

ओखलकांडा। सरकार द्वारा आवास योजनाओं की बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो की जाती है लेकिन धरातल में वास्तविकता क्या है यह ग्रामसभा डालकन्या के शंकर दत्त पुत्र दया किशन पनेरू से अच्छा कौन जानता होगा। शंकर दत्त जी की झोपड़ी में हुए नुकसान की कुछ फोटो पर्वता प्रेरणा न्यूज़ को प्राप्त हुई।

पर्वत प्रेरणा के संवाददाता ने शंकर दत्त जी से बात की तो उन्होंने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान और विलेज सेक्रेट्री से कई बार गुहार लगाई और ग्राम सभा की मीटिंग में भी कई बार आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए बात की लेकिन ग्राम प्रधान और विलेज सेक्रेट्री की उदासीनता के चलते आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया।

ग्रामीणों से बात करने पर पता चला की आवास योजना दिलाने में भी कमीशन की डिमांड की जाती है शायद शंकर दत्त जी यह कमीशन देने में असमर्थ रहे तभी उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया जिसके फलस्वरूप वह झोपड़ी में रहने को मजबूर थे।

शंकर दत्त जी उसी झोपड़ी में मवेशियों और बच्चों के साथ रहते थे और रविवार रात उनकी झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया और मवेशी भी झुलस गई जिससे पीड़ित व्यक्ति के ऊपर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

उन्होंने समाजसेवी और सरकार से उनकी मदद करने की गुहार लगाई है। जो भी समाज सेवी उनकी मदद करना चाहता हो वह निम्न बैंक अकाउंट पर सहयोग राशि भेज सकते हैं।

कृपया कोई भी समाज सेवक व सहयोगी इस जरूरत मंद परिवार का सहयोग करना चाहता है तो कर सकते हैं। कृपया सहयोग देने वाले लोग खाता संख्या:-20648100000036 जिनका IFSC कोड:-BARB0PATLOT पर भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  रायपुर महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया संविधान दिवस
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News