उत्तराखण्ड
स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का नया अवसर, सरकार ने बनाई खास योजना
देहरादून में ‘राष्ट्रपति आशियाना’ को आम जनता के लिए खोलने के साथ ही राज्य सरकार इसे रोजगार और आर्थिक विकास का केंद्र बनाने की योजना पर भी काम कर रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट, ई-रिक्शा संचालकों और अन्य व्यवसायिक समूहों को इसमें शामिल किया जा रहा है। इससे टैक्सी, ऑटो, बस और ई-रिक्शा संचालकों को भी प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।
सरकार और जिला प्रशासन इस स्थल को विश्वस्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए घुड़सवारी, कला प्रदर्शन, कैफेटेरिया और स्मारिका स्टोर जैसी सुविधाएं भी विकसित कर रहा है। इससे स्थानीय कारीगरों, कलाकारों और छोटे व्यवसायियों को भी रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, सरकार आम जनता से भी सुझाव मांग रही है ताकि इसे और आकर्षक बनाया जा सके। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक फीडबैक फॉर्म उपलब्ध है, जिसे 6 अप्रैल तक भरा जा सकता है।
यह पहल न केवल उत्तराखंड में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए साधन भी खोलेगी।
















