उत्तराखण्ड
धामी सरकार में जल्द होगा कैबिनेट मंत्रिमंडल का गठन,इस बार नये चेहरे भी होंगे
देहरादून। धामी सरकार में जल्द ही कैबिनेट मंत्रिमंडल का होगा गठन, बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी कैबिनेट टीम का गठन करेंगे।
सूत्रों से पता चला है कि इस बार धामी सरकार में कैबिनेट मंत्रिमंडल की लिस्ट में किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल,गणेश जोशी मंसूरी, मदन कौशिक हरिद्वार, धन सिंह रावत श्रीनगर,सतपाल महाराज चौबट्टाखाल, रितु खंडूरी भूषण कोटद्वार, रेखा आर्य सोमेश्वर, बंशीधर भगत कालाढूंगी, शिव अरोड़ा रुद्रपुर, सौरभ बहुगुणा सितारगंज को जगह मिल सकती है।





























