Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

लालकुआं : संदिग्ध हालत में मिली ‘भारत सरकार’ की कार, पुलिस ने की कार्रवाई, वाहन सीज

मीनाक्षी

लालकुआं – तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अर्टिगा कार को जंगल के भीतर से पकड़ लिया। खास बात यह रही कि कार पर “भारत सरकार, रेलवे विभाग” का बोर्ड लगा हुआ था। टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से साहपठानी गुर्जर खत्ता क्षेत्र में लकड़ी तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर डिप्टी रेंजर विरेंद्र परिहार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई थी।बुधवार शाम करीब पांच बजे टीम को जंगल के भीतर एक संदिग्ध सफेद अर्टिगा कार दिखाई दी। शक होने पर क्षेत्र की घेराबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में कार सागौन की बेशकीमती लकड़ी से लदी मिली जिसमें दो गिल्टें बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग ₹50,000 आंकी गई है। वन विभाग की टीम ने मौके से एक तस्कर आकाश सिंह, निवासी साहपठानी गुर्जर खत्ता (हाल निवासी जवाहर नगर वार्ड नंबर-3, लालकुआं) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि इस तस्करी में उसके कुछ अन्य साथी भी शामिल हैं।वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है। टीम अब अन्य फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से भारत सरकार और दूध आपूर्ति के वाहनों का उपयोग लकड़ी की तस्करी में किया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान वन दरोगा विशन राम, महिला वन दरोगा गंगा मेहता, राहुल कुमार, मजिता चौहान, सुनीता बडसिलाया, मेराज समेत कई वनकर्मी मौजूद रहे।

More in Uncategorized

Trending News