कुमाऊँ
भारत सरकार जल्द स्वीकृत करे टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन का बजट : गोस्वामी
टनकपुर बागेश्वर रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गंगा गिरी गोस्वामी ने पर्वत प्रेरणा न्यूज को बताया कि भारत सरकार के द्वारा उक्त रेल लाइन के निर्माण के फाइनल सर्वे के लिए 28 करोड़ 9500000 का बजट स्वीकृत किया गया है। फाइनल सर्वे का कार्य शुरू होने से इस महत्वाकांक्षी रेल परियोजना के पूरा होने की उम्मीद जगी है। स्काईलार्क संस्था का तकनीकी विभाग टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना के फाइनल सर्वे का कार्य कर रहा है।
टनकपुर बागेश्वर रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गंगा गिरी गोस्वामी ने एक नारा दिया था टनकपुर से बागेश्वर तक रेल पहुंचाकर ही दम लूंगा जो आज सत्य प्रतीत होता दिख रहा है टनकपुर बागेश्वर रेल पथ निर्माण संघर्ष समिति श्री गोस्वामी जी के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता पुरजोर तरीके से रेल मंत्री भारत सरकार के समक्ष इस महत्वाकांक्षी रेल परियोजना को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन और आंदोलन के माध्यम से रख चुकी है।अंत में गंगा गिरी गोस्वामी ने पर्वत प्रेरणा न्यूज से कहा कि भारत सरकार उक्त रेल लाइन को राष्ट्रीय महत्व के परियोजना के तौर पर स्वीकार कर चुकी है, यह सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण रेल परियोजना है। इस रेल परियोजना के पूरा होने के बाद आने वाले समय में पहाड़ों में बेरोजगार तबके को रोजगार मिल सकेगा।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर