Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत -धामी

संवाददाता- शंकर फुलारा

हल्द्वानी। यहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए 22 सौ करोड़ के पैकेज से शहर का समग्र विकास किया जाना है।

इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे बेहतर हो इस पर सरकार लगातार काम कर रही है।उत्तराखंड में जल्द होने जा रहे बड़े इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।

लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर सरकार बेरोजगारी दूर करने का प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इन्वेस्टर समिट का आयोजित कर बड़ी औद्योगिक इकाइयों को उत्तराखंड में आमंत्रित किया जाएगा, जल्द ही इसकी तारीख भी तय कर ली जाएगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम वंदना सिंह चौहान, एसएसपी पंकज भट्ट, एडीएम अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार सिंह तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार, लाल कुआं तहसीलदार सचिन कुमार समेत पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  एक अभियुक्त को 376 आईपीसी में विशेष सत्र न्यायालय चंपावत से मिली ज़मानत, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शुक्ला ने करी पैरवी

More in उत्तराखण्ड

Trending News