उत्तराखण्ड
अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा
रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
नगर पंचायत अध्यक्ष तालाबंदी के साथ बैठेगे धरने पर।
रानीखेत। नगर पंचायत द्वाराहाट में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह ने मंगलवार से धरना और तालाबंदी की घोषणा कर अपने तेवर बता दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिना संघर्ष किए कुछ भी हासिल नहीं होता है।
द्वाराहाट नगर पंचायत ही एक ऐसी पंचायत है, जो अधिशासी अधिकारी विहीन है। जबकि प्रदेश की तमाम पंचायतों में अधिशासी अधिकारी कार्य कर रहे हैं, और बताते चले कि द्वाराहाट की नगर पंचायत लगभग 40 साल पुरानी है। जो आज तक अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए और कर्मचारियों के लिए लड़ाई लड़ रही है।
नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह ने बताया कि जब से हमनें अपना कार्यकाल शुरू किया है तभी से यहां ईओ की नियुक्ति नहीं हुई है। दो साल तक द्वाराहाट के उपजिलाधिकारी ने कार्यभार संभाला। पूरे उत्तराखण्ड में हर पालिका, हर पंचायत में एक ईओ नियुक्त किया जाता है और वह कार्यभार संभालते है।
जबकि द्वाराहाट नगर पंचायत में बहुत समय से ईओ की नियुक्ति में दिक्कतें बनी रही। यदि कोई ईओ नियुक्त भी किए जाते, तो 6 महीने के अंदर उनका तबादला कर दिया जाता।
जो ईओ यह पर नियुक्त किए गए, वो नियुक्ति के 6 महीने बाद तो चार्ज लेने पहुंचे। क्योंकि उनके और भी कई विवाद चल रहे थे, तो दो चार महीने के बाद ही उनका निलंबन हो गया। इसके बाद यहा के लिए कोई ईओ नियुक्त नहीं किया गया।
उन्होने बताया कि जनता की मांग हर छोटे छोटे मुद्दों पर होती है। अब चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना हो या सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर पर अभी उनकी कोई भी समस्या हल नहीं हो पा रही है, जिससे जनता परेशान है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति जल्द नही करती है, तो सभी बोर्ड सदस्यों के साथ नगर पंचायत प्रांगण में मंगलवार से धरना किया जाएगा और कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। जब तक मांग नही मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जाएगा।