उत्तराखण्ड
नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाएगी: महाराज
हल्द्वानी। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में नए-नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। इसके साथ ही कई पर्यटन स्थलों को सुविधायुक्त व अत्याधुनिक बनाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बुधवार को राजधानी देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार एवं एन यू जे उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। इस दौरान श्री पाठक ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही कुमाऊं मंडल के अनेक नये पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर उन्हें विकसित करवाने का सुझाव दिया। जिला पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध कोटगाड़ी मंदिर, धरमघर, डोणों,लछिमा,कालीनाग की चोटी के पास ख़िरीथल जैसे अनेक नये नये पर्यटन स्थलों को विकसित करवाने की मांग की।
इस दौरान श्री महाराज ने कहा कि कोटगाड़ी मंदिर को फिलहाल पर्यटन सूची में शामिल कर लिया गया है। अन्य नये स्थलों को चिन्हित करने का प्रयास किया जायेगा। श्री महाराज ने कहा पाताल भुवनेश्वर की विश्व प्रसिद्ध गुफा में ऑक्सीजन की कमी महसूस होती है। इसलिए पाइप के सहारे अंदर तक हवा दिए जाने के लिए काम करवाया जायेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि जनपद पिथौरागढ़ में नये पर्यटन स्थलों की अपार संभावनाएं हैं।