उत्तराखण्ड
गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को हुआ माॅक ड्रिल
रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF7 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों को पूरी तैयारी रखने के दिशा निर्देश जारी किए है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी सभी जिलाधिकारियों के लिए आदेश जारी कर दिया है।
इसी को देखते हुए गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गड़कोटी सहित सभी डाक्टरों ने गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में बीमारी से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का अयोजन कर बीमारी से बचाव की तैयारी का निरीक्षण किया गया।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF 7 से बचाव के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने चिकित्सालय की सभी प्राथमिक सेवाओं का निरीक्षण किया। इसमें प्रमुख वेंटिलेटर, ऑक्सीजन गैस प्लांट सहित बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण व दवाइयों की उपलब्धि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी डॉक्टर्स और चिकित्सालय कर्मचारियों को इस कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डॉक्टर गड़कोटी, डॉक्टर डीएस नेगी, डॉक्टर अमरजीज, फार्मेसिस्ट बिष्ट सहित अन्य चिकित्सालय कर्मचारी उपस्थित रहे।
















