Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भारी मात्रा में स्मैक के साथ युवक को पकड़ा

नैनीताल। मल्लीताल पुलिस ने रामनगर निवासी एक युवक को 55.24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम की इस उपलब्धि पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने नगद इनाम की भी घोषणा कर दी है।गौरतलब है कि पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिबंध के बावजूद नशे की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को घटगड़ के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बाइक रोक खड़ा हुआ था। इसी दौरान मंगोली चौकी प्रभारी उमेश रजवार टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। पुलिस को देख युवक भागने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जब तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक बरामद हुई।सीओ संदीप नेगी और कोतवाल प्रीतम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बेचने के लिए स्मैक नैनीताल लेकर जा रहा था।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि गूलरघट्टी रामनगर निवासी 24 वर्षीय आरोपित अल्ताफ सिद्दीकी पुत्र नसीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 55.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।बता दें कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपित की बाइक संख्या यूके-19ए-0772 सीज की गई है। गिरफ्तारी टीम में मंगोली चौकी इंचार्ज उमेश रजवार, कांस्टेबल संजय और राजेश कुमार शामिल थे। इससे पूर्व सात जुलाई को लखीमपुर निवासी दो युवकों से पुलिस ने 11.73 ग्राम स्मैक बरामद की थी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि बड़ी बरामदगी होने से बड़े सप्लायरों तक पहुँचने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News