उत्तराखण्ड
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन का कार्य वहिष्कार,धरना जारी
हल्द्वानी। उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के बैनर तले उत्तराखंड के 13 जनपदों के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अन्य पंचायत स्टाफ का कार्य वहिष्कार जारी है। अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर संगठन द्वारा विगत 17 जनवरी 2023 से प्रदेश व्यापी राजकीय कार्य बहिष्कार किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह जलाल एवं जिला महामंत्री विवेक बिष्ट ने बताया कि जब तक उनकी न्याय उचित मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती तब तक जिले के सभी विकास खंड कार्यालय परिसर रामनगर व हल्द्वानी सभी जगह कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
















