Uncategorized
दर्दनाक हादसा: बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत
हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बस ने स्कूटी सवार युवती को कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि देवलचौड खाँम निवासी 28 वर्षीय बिंदु अपने स्कूटी से पीलिया झड़वाने के लिए घर से स्कूटी से निकली इस दौरान हल्द्वानी- रुद्रपुर मार्ग पर बस ने स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवती स्कूटी से छिटककर बस के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश शर्मा का कहना है कि बस की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे मे जांच की जा रही है। बस सहित आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं युवती के मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।