Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज

लालकुआं। नगर से सटे बिंदुखत्ता गांव में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। लालकुआं नगर के एक वार्ड निवासी युवती को काम के बहाने स्विमिंग पूल में ले जाकर दो लोगों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। युवती द्वारा कोतवाली में दी तहरीर में कहा गया है की नगर के बिहारी नाम का व्यक्ति बुधवार की दोपहर को उसे सफाई करने को लेकर गया था। इस दौरान वार्ड नंबर एक निवासी बिहारी उसे साफ सफाई के बहाने बिन्दुखत्ता इंद्रानगर स्थित वाटर पार्क में ले गया। इस दौरान वहां मौजूद बिहारी के साथी राकेश व फौजी नाम के व्यक्ति द्वारा उसे दबोच लिया। और उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर दिया। युवती द्वारा दोनों के चुंगल से बचने की बहुत कोशिश की लेकिन आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई।इस दौरान बिहारी वहां पर मूकदर्शक बना रहा। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह व कोतवाल संजय कुमार द्वारा घटनास्थल वाटर पार्क का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में गनर हटाने की कार्रवाई शुरू, कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने जताया विरोध

More in कुमाऊँ

Trending News