उत्तराखण्ड
जीआरपी व आरपीएफ के द्वारा चला गया सघन चेकिंग अभियान
लालकुआं। रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी एवं आरपीएफ के द्वारा चलाए गए संयुक्त सघन चेकिंग अभियान में अनेक लोगों का चालान किया गया वही कई लोगों को चेतावनी भी दी गई साथ ही जीआरपी ने कहा कि ट्रेनों से उतरने के बाद बाहर निकलने के लिए पैदल उपगामी पुल का इस्तेमाल करें।
जीआरपी चौकी प्रभारी लालकुआं आनंद गिरी ने बताया कि लालकुआं में बाहर से आने वाली समस्त ट्रेनो से आने वाले संदिग्ध एवं कस्बा, गांव में फेरी लगाने वाले , भीख मांगने वाले व सन्यासी व्यक्तियों की सघन चेकिंग अभियान चलाकर आज जांच की गई तथा सत्यापन अभियान चलाकर उन्हें हमेशा अपने पास आईडी रखने की भी नसीहत दी इस दौरान सभी को जहरखुरानी और यात्री सुरक्षा के प्रति भी जानकारी दी गई साथ ही गलत एवं संदिग्ध लोगों का चालान किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी जीआरपी आनंद गिरी,उप निरीक्षक नीरज जोशी,कांस्टेबल ललित मोहन जोशी,भुवन आर्य तथा रेलवे सुरक्षा बल के दिनेश राणा भी मौजूद थे।