Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में गुलदार ने बंदर पर किया हमला

नैनीताल

रिपोर्टर भुवन ठठोला

ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में दुकान के सामने गुलदार ने बंदर को दबोच लिया। हल्ला मचाने पर गुलदार बंदर को छोड़कर चला गया और बंदर घायलावस्था में पेड़ पर दुबक कर बैठ गया।
नैनीताल में शेरवुड स्कूल के समीप द्वारी कारिज नामक जगह में जंगल से लड़ते हुए एक बंदर और गुलदार सड़क तक आ गए। गुलदार के कब्जे में आए बंदर के गले मे गुलदार का पंजा था। इस बीच सड़क में दुकान से सामान लेने पहुंचे लोगों ने हल्ला मचा दिया, जिसके बाद गुलदार अपना शिकार छोड़कर वहां से चला गया। बुरी तरह से घायल बंदर, पेड़ पर जा बैठा। ज्यादा आवाजाही वाले इस क्षेत्र में स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं के अलावा दुकानों और कार्यालयों में कार्य करने वाले काफी लोग आते जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सवेरे लगभग 9:30 बजे एक बंदर सड़क से पहाड़ में जंगल की तरफ जा रहा था। अचानक कुछ देर में वो भागता हुआ सड़क पर आया, उसे इस बीच एक गुलदार ने दबोचा था। गुलदार का पंजा बंदर के गले में लगा था जिससे उसका खून निकलना शुरू हो गया। बंदर का हाथ भी गुलदार ने चबा दिया था। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद लोग घबरा गए और उन्होंने कुर्सी उठाकर चिल्लाना शुरू कर दिया। गुलदार हल्ला सुनकर बंदर को छोड़ नीचे को निकल गया। इधर, डरा सहमा घायल बंदर सामने के पेड़ पर जा चढ़ा। स्कूली क्षेत्र में हुई इस घटना से वहां के लोग दहशत में आ गए और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शि गीता पाण्डे और वीरेंद्र खंकक्रियाल ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इस जगह पर रोजाना मादा गुलदार अपने बच्चों को लेकर आ रही है। आज बच्चे गुलदार ने बंदर पर हमला कर दिया और गनीमत रही कि हल्ला मचाने पर उसने बंदर को छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन….. स्कूल में औचक छापा, प्रधानाचार्य निलंबित

More in उत्तराखण्ड

Trending News