Connect with us

उत्तराखण्ड

कुत्ते से जान बचाकर भागा गुलदार, छिपकर बचाई अपनी जान

चंपावत: कुत्ते ने एक बार फिर से अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी वफादारी और बहादुरी की मिसाल पेश की है। मालिक और उसके परिवार को बचाने के लिए कुत्ता जंगल के खूंखार जानवर गुलदार से भिड़ गए। कुत्ते न सिर्फ अपने मालिका और उसके परिवार की जान बचाई, बल्कि गुलदार को छिपने पर भी मजबूर कर दिया। यह पूरा मामला चंपावत जिले के सूखीढांग के चौड़ाकोट गांव का है। दरअसल, चौड़ाकोट गांव निवासी लाल सिंह तड़के चार बजे के करीब शौच के लिए घर से बाहर गए हुए थे। वह अपने पालतू कुत्ते को भी जंगल लेकर गए थे। बताया जा रहा है कि लाल सिंह जब दोबारा से अंदर घर में गए तो कुत्ते के साथ-साथ गुलदार भी उनके पीछे-पीछे आ गया। तभी गुलदार ने लाल सिंह पर हमला कर दिया, जिसके बाद अपने मालिका को बचाने के लिए कुत्ता भी गुलदार से भिड़ गया। कुत्ते ने गुलदार को भागने पर मजबूर कर दिया। कुत्ते से डरकर गुलदार मकान के ऊपरी मंजिल में छिप गया। इसी बीच मौका पाकर लाल सिंह अपनी पत्नी, बेटी व नातनी के साथ घर के बाहर आ गए।साथ ही उन्होंने घर को बाहर से लॉक कर दिया। जिस कारण गुलदार घर में ही कैद हो गया। लाल सिंह ने गुलदार के घर में होने की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन गुलदार वनकर्मियों को चकमा देकर भाग गया। गुलदार के हमले से लाल सिंह भी घायल हो गए। यदि उनका कुत्ता न होता तो बड़ी घटना हो सकती थी ।

यह भी पढ़ें -  कालाढूंगी पुलिस ने 02 तस्करों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News