Connect with us

Uncategorized

घर की सीढ़ियों से बच्चे को उठा ले गया गुलदार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

मीनाक्षी

प्रदेश में जंगली जानवरों के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार जानवर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। आए दिन इन हमलों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। जहां गुरूवार के गुलदार के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई थी तो वहीं शुक्रवार को दे शाम गुलदार ने एक और बच्चे पर हमला कर दिया।

लोहाघाट के राईकोट कुंवर गांव में शुक्रवार देर शाम आठ बजे के लगभग अपने घर के अंदर जा रहे तीन साल के बच्चे को गुलदार उठा ले गया। बच्चे की रोने की आवाज सुन परिजन भी शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़े। ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो गुलदार बच्चे को घर से करीब 200 मीटर दूर छोड़कर भाग गया।

गुलदार के हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आरव पुत्र ईश्वर सिंह कुंवर उम्र तीन साल को गुलदार घर की सीढ़ियों से उठा ले गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन परिजन व ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे। घर से करीब 200 मीटर दूर जाकर गुलदार बच्चे को खेत में छोड़ जंगल की ओर भाग गया।

आनन-फानन में परिजन घायल बच्चे को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया। डॉक्टर अजीम ने बताया बच्चे के सर व चेहरे पर काफी गंभीर घाव हैं। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है।

आंगन में बर्तन धो रही थी बच्चे की मां
घटना की प्रत्यक्षदर्शी बच्चे की बुआ ने बताया आरव की मां आंगन में बर्तन धो रही थी। आरव सीढ़ीयों से घर के अंदर की ओर जा रहा था तभी गुलदार ने आरव पर हमला किया और उसे नीचे खेतों में फेंक दिया। जिसके बाद वो उसे लेकर भाग गया। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में UCC लागू करने की ओर बढ़ रही सरकार, आज सचिवालय में सीएम लेंगे बड़ी बैठक

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
राईकोट के ग्राम प्रधान प्रदीप कुवर ने बताया घर के पास गुलदार का हमला होना काफी गंभीर बात है। इस घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने वन विभाग को प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

More in Uncategorized

Trending News