Uncategorized
गुलदार का आतंक, अल्मोड़ा में आए दिन गुलदार राह चलते लोगों पर कर हमला, कई घायल
अल्मोड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार तेंदुए का आतंक छाया हुआ है। राह चलते लोगों पर घात लगाए गुलदार हमला कर रहा है।अल्मोड़ा रेंज के खौडी गांव में तेंदुए ने बाइक सवार पर हमला कर घायल कर दिया। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई।जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा रेंज के खौड़ी गांव निवासी केशव राम (40 वर्ष ) साथी के साथ बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते मे तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। जिस पर वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि तेंदुए के हमले की सूचना प्राप्त होने के बाद ज्ञात हुआ कि पीड़ित के पांव में गुलदार के नाखूनों के निशान हैं। एहतियातन गांव में पिंजरा लगा दिया गया है। हालांकि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।