उत्तराखण्ड
जौलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर में गुलदार, दो मवेशियों का किया शिकार, सतर्क हुए सुरक्षाकर्मी
जौलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर के अंदर गुलदार दिखाई देने के बाद सुरक्षाकर्मियों की टीम चौकस हो गई है। घटना की सूचना पर एयरपोर्ट प्रशासन ने गुलदार को पिंजरे में कैद करने के लिए वन विभाग को पत्र लिख दिया है।
गुलदार ने बनाया मवेशियों को शिकार
बता दें गुलदार एयरपोर्ट चहारदीवारी के पास दो मवेशियों को निवाला भी बना चुका है। मंगलवार रात एयरपोर्ट के अंदर गुलदार दिखने की सूचना पर सुबह एयरपोर्ट पर तैनात सभी विभागों को दी गई।
पिंजरा लगाए जाने के लिए वन विभाग को लिखा पत्र
तत्काल एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के बीच बैठक हुई। बैठक में एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से वन विभाग को पिंजरा लगाए जाने के लिए पत्र लिखा है।
पूर्व में भी दिख चुका है गुलदार
बता दें ये कोई पहली बार नहीं है जब एयरपोर्ट परिसर में गुलदार दिखाई दिया हो। बीते 17 जुलाई को भी एयरपोर्ट पर गुलदार दिखाई दिया था। उसके बाद से लगातार एयरपोर्ट व अस्पताल के सटे इलाकों में स्थानीय लोगों द्वारा गुलदार दिखने की सूचनाएं वन विभाग को दी जा रही थी। सूचना पर थानों वन विभाग की टीम नियमित गश्त कर रही है।
कर्मचारियों समेत आमजनता के लिए भी खतरा बना गुलदार
जानकारी के मुताबिक देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि वन विभाग को पिंजरा लगाने के लिए पत्र लिखा है। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के अलावा कई दूसरे विभागों के कर्मचारी व अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी के लिए आवाजाही करते हैं। ऐसे में गुलदार के एयरपोर्ट के अंदर होने से कभी भी खतरा पैदा हो सकता है।