Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

गुलशन कुमार की कंपनी टी सीरीज के नए म्यूजिक एलबम में दिखेंगे हल्दूचौड़ के गोपीनाथ दास

हे मेरे गुरुदेव टाइटल से कल लांच होगी गोपीनाथ दास द्वारा रचित एवं गायकी से भरपूर एलबम
हल्दूचौड़ बाल्यकाल से ही गोवंश की सेवा को अपना जीवन समर्पित कर चुके श्रील नित्यानंदपाद आश्रम गौरक्षा धाम हल्दूचौड़ के गोपीनाथ दास के गायकी से स्वरचित नई म्यूजिक एल्बम हे मेरे गुरुदेव कल t-series कंपनी द्वारा लांच की जा रही है बाकायदा इसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया है गोपीनाथ दास जिनका बचपन का नाम गिरीश जोशी था बाल्यकाल से उन्हें गोवंश की सेवा का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह गौ रक्षा धाम परमा हल्दूचौड़ के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास जी के संपर्क में आए उनकी प्रेरणा से उन्होंने जम्मू कश्मीर के उधमपुर स्थित गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण की और नित्य गौ सेवा की सेवा के साथ-साथ उन्हें गुरुदेव नव योगेंद्र जी की प्रेरणा से गायकी का शौक हुआ और वह अपने गीतों को गुरुदेव की भक्ति में समर्पित करते रहे प्रतिभा के धनी गिरीश जोशी को स्वामी नव योगेंद्र जी द्वारा गोपीनाथ दास नाम दिया गया दीक्षा लेने के बाद वहां से श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गोरक्षा धाम हल्दूचौड़ आ गए यहां नित्य होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हैं और हर कोई उनकी मधुर आवाज का दीवाना है उन्होंने अपनी वॉइस को ट्रायल के लिए टी सीरीज के पास भेजा जिन्होंने उन्हें सेलेक्ट करते हुए स्वरचित भजनों की एल्बम के लिए आग्रह किया इस पर उन्होंने हे मेरे गुरुदेव नाम से नई म्यूजिक एल्बम को भेजा जो कल 21 अगस्त को लॉन्च कर दी जाएगी गोपीनाथ दास ने हिंदुस्तान की मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज में अपना नाम जुड़ने को अपने गुरुदेव का आशीर्वाद बताया है

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दमुवाढुंगा क्षेत्र में किया प्रचार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News