Uncategorized
गुरु गोबिंद सिंह जयंती आज, सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
आज सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती ‘प्रकाश पर्व’ के रूप में पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती आज
मुख्यमंत्री ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर जारी अपने संदेश में कहा कि गुरु गोबिंद सिंह सत्य और धर्म की रक्षा के मार्ग पर चलने वाली दिव्यात्मा थे. त्याग और बलिदान के साथ ही दृढ़ संकल्प का अद्भुत रूप गुरु गोबिंद सिंह में था. वे साहस, करुणा और उदारता के प्रतीक थे.
सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरु का जीवन और संदेश लाखों लोगों को शक्ति देता है. गुरु गोबिंद सिंह ने समाज में अनेकता में एकता का संदेश दिया. इसके साथ ही समाज में समानता की स्थापना कर आत्मसम्मान की भावना जागृत की. सीएम ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह की वीरगाथा और मानवतावादी विचार लंबे समय तक समाज को नई दिशा प्रदान करते रहेंगे