उत्तराखण्ड
मार्ग बंद होने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया केन्द्रीय मंत्री भट्ट का घेराव
हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट का हैड़ाखान के ग्रामीणों ने काठगोदाम थाने के पास घेराव कर दिया है। सांसद अजय भट्ट को आज 10:10 बजे हैड़ाखान मोटरमार्ग का निरीक्षण करने जाना था।उससे पहले ही ग्रामीणों ने काठगोदाम वैरियर के पास काफिला रोक दिया और अपनी आपबीती सुनाई।
काठगोदाम से दो कि.मी. आगे हैड़ाखान रोड बंद होने की वजह से 16 नवंबर से करीब 200 गांव के लोग परेशान हैं। इस सड़क का इस्तेमाल हैड़ाखान, ओखलकांडा से लेकर रीठा साहिब तक के लोग करते हैं।
हैड़ाखान और आसपास गावों के लोग हैड़ाखान मोटर मार्ग टूट जाने से काफी परेशान हैं। सड़क टूटने से ओखल कांडा और चंपावत के सैकड़ों गांवों प्रभावित हो चुके हैं, लोगों को मजबूरन पहाड़ पर पैदल जाना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – शंकर फुलारा