उत्तराखण्ड
इंस्टाग्राम में रीच बढ़ाने के लिए सड़क पर स्टंट करना पड़ा भारी , वाहन हुआ सीज
भीमताल थाना अध्यक्ष जगदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान एक युवक साबिर पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी गोरखपुर भीमताल द्वारा इंस्टाग्राम में रीच बढ़ाने के लिए भीमताल नौकुचियाताल रोड पर वाहन संख्या uk04af 4693 स्कूटी से खतरनाक स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनवा रहा था। जिसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत उपनिरीक्षक गगनदीप द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया तथा भविष्य में इस तरह स्टंट बाजी न करने हेतु चेतावनी दी गई। वही शनिवार को जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 531 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 391 वाहन चालकों से जुर्माना जमा करवाया गया, 20 वाहन सीज तथा 17 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 2,20,500 रुपये राजस्व जमा करवाया गया।