Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- जिला विकास प्राधिकरण बन चुका हैं भ्रष्टाचार के गढ़- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

मीनाक्षी

हल्द्वानी: उत्तराखंड में जिला विकास प्राधिकरणों को लेकर एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों की गूंज सुनाई दे रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हल्द्वानी में तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिला विकास प्राधिकरण अब भ्रष्टाचार के गढ़ बन चुके हैं और सरकार इसमें लिप्त अधिकारियों को संरक्षण दे रही है।उन्होंने कहा कि प्राधिकरण दो-दो लाख रुपये की रिश्वत लेकर निर्माण कार्यों की अनुमति दे रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छोटे दुकानदारों, बेरोजगार युवाओं और आम नागरिकों के छोटे-छोटे निर्माण कार्यों को बिना वजह सील कर दिया जाता है और उनसे पैसे की मांग की जाती है।यशपाल आर्य ने यह आरोप उस समय लगाया है जब कुछ दिन पहले दिशा समिति की बैठक में हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट द्वारा भी जिला विकास प्राधिकरण पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। मेयर ने कहा था कि प्राधिकरण घूस लेकर निर्माण कार्यों की स्वीकृति देता है। बैठक का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसने राज्य सरकार की छवि पर सवाल खड़े किए थे।नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि कई अधिकारी ऐसे हैं जो वर्षों से नैनीताल और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में जमे हुए हैं और सरकार के संरक्षण में काम कर रहे हैं। “चाहे नैनीताल हो, उधम सिंह नगर या गढ़वाल का कोई जिला, जिला विकास प्राधिकरणों में व्यवस्थित और संरक्षित भ्रष्टाचार पनप रहा है,” आर्य ने आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाए और प्राधिकरण की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाई जाए।

More in Uncategorized

Trending News