उत्तराखण्ड
हल्द्वानी। छात्रसंघ चुनाव – रश्मि लमगड़िया ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, एबीवीपी पर लगाए गंभीर आरोप……
संवाददाता शंकर फुलारा
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है एबीवीपी से प्रत्याशी रही रश्मि लमगडिया ने टिकट न दिए जाने से किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान। एबीवीपी के पदाधिकारियों पर लगाया रुपए लेकर टिकट बेचने का आरोप।
रश्मि लमगडिया ने बताया कि एबीवीपी की ओर समर्पित कार्यकर्ता थी और काफी समय से छात्र राजनीति में सक्रिय रही और टिकट की प्रबल दावेदार थी। रश्मि लमगडिया ने बताया कॉलेज के चुनाव में राजनीतिक दलों का दखल बढ़ता जा रहा है और धनबल का भी जमकर दुरुपयोग हो रहा है।
उन्होंन एबीवीपी प्रत्याशी पर धन बल पर टिकट खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं से अपील कि वह 21 दिसंबर को अपना नामांकन करेंगी और सभी छात्र/ छात्राओं से नामांकन के दिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।