कुमाऊँ
भाजपा सरकार बनने के बाद से हल्द्वानी जूझ रही बिजली कटौती से- सुमित
हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने बिजली कटौती को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश के नाम से देश भर में प्रसिद्ध उत्तराखंड अपने निवासियों को भरपूर बिजली नहीं दे पा रहा है।यह सब राज्य सरकार के प्रबंधन पर सवाल खड़ा कर रहा है।
लगातार हो रही बिजली कटौती इस बात का साफ संकेत दे रही है कि उत्तराखंड राज्य की सरकार जिस राज्य ने पूरे देश को ऊर्जा देने का कार्य किया है, अपने राज्य के निवासियों विशेष कर बोर्ड एग्जाम के बच्चों को इस समय बिजली की उपलब्धि सही तरीके से नहीं करा रही है। लोगों की परेशानी को सुनने के बजाए अधिकारी लोड का नाम लेकर परेशानी से पल्ला झाड़ रहे हैं। विधायक ने कहा अधिकारी गर्मी बढ़ने से, केवल खाना पूर्ति कर रहे है लेकिन सच्चाई यह है कि ऊर्जा विभाग से अभी तक अनुमोदन मिला ही नही है। राज्य सरकार पवार ग्रिड से अतिरिक्त बिजली खरीद कर अपने राज्य के निवासियों को दे सके। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है।
उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से अविलंब इस पर कार्यवाही करने का विशेष आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों द्वारा भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस शासनकाल में हल्द्वानी शहर में पहले बिजली कटौती से जनता शायद ही परेशान रही हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जब से सरकार बनाई है तब से हल्द्वानी बिजली कटौती से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं की परीक्षाएं है लेकिन कोई गंभीर नहीं है। अगर नतीजे अच्छे नहीं आते हैं तो जिम्मेदार सरकार का विफल प्रबंधन होगा।