Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- सुबह से हो रही बारिश,नगर आयुक्त और एसडीएम बरसात को लेकर पूरी तरह से अलर्ट

मीनाक्षी

मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है जिससे आम जीवन अस्त व्यस्त हुआ है, देवखड़ी, कलसिया और रक्सिया नाले की स्थित सामान्य बनी हुई है जहां पानी की निकासी आसनी से हो रही है क्योंकि इनके कैचमेंट एरिया में अभी बारिश अधिक नहीं है जिसके चलते नाला सामान्य स्थिति में है शहर भर में भी जल भराव की सूचना नहीं है नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया सुबह से ही नगर निगम की पूरी टीम शहर भर में लगातार निरीक्षण में लगी हुई है जहां से भी कोई सूचना आ रही है तत्काल मौके पर पहुंचकर पानी की निकासी कराई जा रही है,वही एसडीएम राहुल शाह ने बताया शेर नाला और सूर्या नाला में जल स्तर बढ़ा है लेकिन यातायात में कोई दिक्कत नहीं है काठगोदाम स्थित गौला बैराज में 690 क्यूसेक पानी चल रहा है बरसात को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है हर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन के पास सभी संसाधन उपलब्ध हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- स्कूल बस हुई सड़क हादसे का शिकार,15 बच्चों सहित परिचालक घायल,देखे वीडियो

More in Uncategorized

Trending News