Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : चलते ट्रक पर लगी भीषण आग, जलकर राख

नैनीताल – हल्द्वानी मार्ग पर चलते ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान ट्रक जलकर राख हो गया। वही इसकी राहगीरों द्वारा सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची और ट्रक पर लगी आग पर काबू पाया। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से पहाड़ की तरफ सामान लेकर जा रहा ट्रक जैसे ही एनसीसी कैंप रानीबाग के समीप पहुंचा तो अचानक बीच सड़क में चलते ट्रक पर आग लग गई। ट्रक पर लगी आग से उठ रही लपटे देख लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कर दिया था। वही मौके पर फायर की टीम ने आग पर काबू पाया।सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया। बताया कि ट्रक चालक ने आग लगते ही ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।ट्रक में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  वाल्मीकि जयंती आज, सीएम धामी बोले उनकी शिक्षा आज भी देती है प्रेरणा

More in उत्तराखण्ड

Trending News