Uncategorized
हल्द्वानी- रामड़ीआन सिंह से यह प्रत्याशी चल रहे आगे
हल्द्वानी । एच एन इंटर कॉलेज में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है कई के चेहरे खिले तो कई के चेहरे मुरझाए। गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में अब तक विजयी प्रत्याशी घोषित किया जा चुके हैं।वहीं पंचायत चुनाव में नैनीताल जिले की सबसे चर्चित और हॉट सीट रामड़ीआन सिंह जिला पंचायत सीट से वोटो की शुरुआती गिनती में छवि कांडपाल बोरा आगे चल रही हैं।



