उत्तराखण्ड
हल्द्वानी। छात्रसंघ चुनाव- एमबीपीजी कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने रश्मि लमगडिया से की चुनाव लड़ने की अपील, समर्थन में छात्र/छात्राओं की भीड़….
संवाददाता शंकर फुलारा
एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी का छात्रसंघ चुनाव इस बार बड़ा ही रोमांचक होने जा रहा है जहां एबीवीपी और एनएसयूआई ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं वही एबीवीपी से टिकट ना मिलने से रश्मि लमगडिया को सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने चुनाव लड़ने की अपील की।
आज शाम निजी बैंकट हॉल में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए रश्मि लमगडिया ने कहा कि वह एबीवीपी से टिकट की प्रबल दावेदार थी लेकिन एबीवीपी ने उसे अध्यक्ष पद का प्रत्याशी नहीं बनाया। एबीपीपी के पदाधिकारियों ने टिकट बेचकर किसी अन्य को प्रत्याशी बना दिया।
जैसे ही रश्मि लमगडिया ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया उनके समर्थक सैकड़ों छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी उन्होंने रश्मि लमगढ़िया को ही छात्र हितों का सच्चा हितैषी बताया और आग्रह किया कि वह अवश्य चुनाव लड़े हम सभी छात्र-छात्राएं उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और अवश्य चुनाव जीतेंगे।
रश्मि लमगडिया ने एबीवीवी के पदाधिकारियों पर धन लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया और साथ ही कहा कि छात्र संघ चुनाव में लड़कियों को केवल वोट बैंक समझा जाता है और एबीवीपी और एनएसयूआई ने किसी भी लड़की को टिकट नहीं दिया लड़कियों के हितों की बातें तो बड़ी बड़ी की जाती हैं जब चुनाव लड़ने का समय आता है तो उन्हें पीछे हटा दिया जाता है।
लड़कियों को केवल वोट बैंक और भीड़ दिखाने के उपयोग मैं लाया जाता है। जब चुनाव की दावेदारी कोई लड़की करती है तो उसे पीछे धकेल दिया जाता है। उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज के समस्त छात्र छात्राओं से सहयोग की अपील की।