Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानीः शादी में परिवार समेत पहाड़ गये थे मासाब, चोरों ने ताला तोड़ गहने और नकदी की साफ

मीनाक्षी

चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर वहां से जेवरात और नकदी चुरा ली। यह चोरी की वारदात तब हुई जब परिवार पहाड़ शादी में गया हुआ था। पड़ोसियों ने तब उनके घर का ताला टूटा देखा तो हैरान रह गये। देखा तो चोरों ने घर खंगाल रखा था। चोर सीसीटीवी का डीवीआर तक अपने साथ ले गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।जानकारी के अनुसार हरिनंदन आर्या द्वाराहाट में सरकारी अध्यापक हैं। उनका परिवार हल्द्वानी के बैड़ापोखरा में रहता है। हरिनंदन ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनकी भतीजी की शादी थी। वह पूरे परिवार के साथ शादी में शामिल होने द्वाराहाट गए थे। इस दौरान वह घर के सभी कमरों में ताले लगा गये थे। साथ ही घर में भी ताला लगाया था। पड़ोसियों को निगरानी के लिए कहा था। मंगलवार की रात चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और एक के बाद एक सभी कमरों में लगे पांच ताले तोड़ डाले। चोरों ने उनका पूरा घर खंगाल डाला।इस दौरान चोर हरिनंदन की पत्नी व बहू के सोने-चांदी के जेवर, डीएसएलआर कैमरा, एक लाख की नगदी चुरा ले गये। पड़ोसी सेवानिवृत्त दरोगा ने घर खुला देखा तो हरिनंदन को इसकी सूचना दी। सूचनाा पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हरिनंदन के अनुसार उनकी बहू का मायका कानपुर है, वह वहीं फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रही है। उसकी फीस भरने के लिए एक लाख रुपये रखे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है।

More in Uncategorized

Trending News